Gold Silver Rate: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 70 रुपये की तेजी के साथ 66,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 150 रुपये की तेजी के साथ 76,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 66,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा थीं, जो पिछले बंद भाव से 70 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ है। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में कमजोर रुपये ने सोने की कीमतों को बढ़ा दिया, लेकिन मांग कमजोर रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,154 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से पांच डॉलर की गिरावट है। अमेरिकी बॉण्ड प्रतिफल के साथ डॉलर इंडेक्स बढ़ने से हाजिर सोना गिरकर 2,154.24 डॉलर प्रति औंस रह गया। साथ ही चांदी मामूली गिरावट के साथ 24.84 डॉलर प्रति औंस पर थी। पिछले कारोबार में यह 24.91 डॉलर प्रति औंस पर रही थी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोना एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा रहा है, क्योंकि निवेशक शाम को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रेट का इंतजार कर रहे हैं।