उद्योग/व्यापार

Gold Rate: साल के पहले दिन 64,000 रुपये के करीब रहा गोल्ड रेट, चेक करें अपने शहर में सोने के दाम

Gold Rate 1 January 2024: देश के सर्राफा बाजार में आज नए साल के पहले दिन गोल्ड का भाव 64,000 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया। गोल्ड का रेट दिल्ली-एनसीआर में 64,000 रुपये के नीचे रहा। चेन्नई में गोल्ड का रेट  अभी भी 64,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। यहां रेट 64,470 रुपये पर रहा। सिल्वर का रेट 78,300 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

दिल्ली में गोल्ड रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

मुंबई में गोल्ड का रेट

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 58,550 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में गोल्ड का रेट

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 59,100 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 64,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के बड़े शहरों में 29 दिसंबर 2023 को ये रहा गोल्ड रेट 

शहर 22 कैरेट गोल्ड का रेट 24 कैरेट गोल्ड का रेट
अहमदाबाद 58,600 63,920
गुरुग्राम 58,700 63,970
कोलकाता 58,900 63,870
लखनऊ 58,550 63,970
बंगलुरु 58,550 63,870
जयपुर 58,700 63,970
पटना 58,600 63,920
भुवनेश्वर 58,550 63,870
हैदराबाद 58,550 63,870

सोने के भाव इन कारणों पर करते हैं निर्भर 

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

Hot Stocks Today : इन 3 स्टॉक्स में न्यू ईयर की शुरुआत में बन सकता है मोटा मुनाफा, एनालिस्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

Source link

Most Popular

To Top