उद्योग/व्यापार

Gold Price: इंदौर में 70,000 के करीब आया गोल्ड, पीक से उतरने के बाद लगातार गिर रहा है सोना

Gold Silver Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में गिरावट का असर घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा डाला है। देश में एक तोला सोने का भाव 75,000 रुपये के स्तर को पार करने के बाद से लगातार गिर रहा है। सोने-चांदी के भाव में करेक्शन आ रहा है। दिल्ली के लोकल सर्राफा बाजार में सोना 72,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, इंदौर में एक तोला सोना 70,000 रुपये के करीब आ गया है।

क्या और गिरेगा सोना

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी एक्सपर्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। इस बिकवाली का कारण एक मई को अमेरिका में मौद्रिक नीति की होने वाली घोषणा है। इसमें ऐसी संभावना है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर को लेकर आक्रामक रुख अपना सकता है। इसके अलावा आने वाले सप्ताह में सोने की कीमतों में निरंतर अस्थिरता देखने की मिल सकती है।

इंदौर में सस्ता हुआ सोना चांदी

इंदौर के लोकल सर्राफा बाजार में बुधवार को‌ सोना 850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 250 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई।

कारोबारियों के अनुसार औसत भाव इस प्रकार रहे।

सोना 70250 रुपये प्रति 10 ग्राम,

चांदी 79250 रुपये प्रति किलोग्राम,

चांदी सिक्का 900 रुपये प्रति 10 ग्राम।

दिल्ली में आज सोने का भाव

1 मई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 66,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 72,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली में सोने का भाव 75,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पीक लेवल पर पहुंचने के बाद से लगातार गिर रहा है। गोल्ड 75,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर से 72,000 रुपये के आसपास देश के ज्यादातर शहरों में कारोबार कर रहा है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

शहर 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
चेन्नई 67,510 73,650
कोलकाता 66,540 72,590
गुरुग्राम 66,690 72,740
लखनऊ 66,690 72,740
बेंगलुरु 66,540 72,590
जयपुर 66,690 72,740
पटना 66,590 72,640
भुवनेश्वर 66,540 72,590
हैदराबाद 66,540 72,590

Gold Price Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना, पीक पर पहुंचने के बाद लगातार गिर रहा है गोल्ड

Source link

Most Popular

To Top