उद्योग/व्यापार

Gold Price: आज सोने के भाव में आई गिरावट, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate 18th December 2023: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने के भाव में गिरावट आई है। 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 250 रुपये से लेकर 400 रुपये की गिरावट आई है। सिल्वर का रेट 78000 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आप भी गोल्ड में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जान लें।

18 दिसंबर 2023 को गोल्ड का भाव

दिल्ली में गोल्ड रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 62,770 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

मुंबई में गोल्ड का रेट

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 57,400 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,770 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में गोल्ड का रेट

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 57,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 63,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के बड़े शहरों में 18 दिसंबर 2023 को ये रहा गोल्ड रेट 

शहर 22 कैरेट गोल्ड का रेट 24 कैरेट गोल्ड का रेट
अहमदाबाद 57,450 62,670
गुरुग्राम 57,550 62,770
कोलकाता 57,400 62,620
लखनऊ 57,550 62,770
बंगलुरु 57,400 62,620
जयपुर 57,550 62,770
पटना 57,450 62,670
भुवनेश्वर 57,400 62,620
हैदराबाद 57,400 62,620

सोने के भाव इन कारणों पर करते हैं निर्भर 

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

Daily Voice: चुनाव बाद विनिवेश पर बढ़ेगा फोकस, आईटी, फाइनेंशियल और खपत वाले शेयरों को पोर्टफोलियो में करें शामिल

Source link

Most Popular

To Top