उद्योग/व्यापार

Gold on Akshaya Tritiya: 14 सालों में 18,167 रुपए से बढ़कर 72,073 रुपए पहुंचा गोल्ड, रिटर्न के मामले में सबको किया मात

Gold on Akshaya Tritiya: 14 सालों में 18,167 रुपए से बढ़कर 72,073 रुपए पहुंचा गोल्ड, रिटर्न के मामले में सबको किया मात

Gold Rate: आज पूरे देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। दिल्ली में अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव 73,240 रुपये है। अगर अक्षय तृतीया पर सोने के भाव को देखें तो गोल्ड ने पिछले 14 सालों में 303 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने भी सोने में साल 2010 में निवेश किया होगा तो आपका निवेश कई गुना बढ़ चुका है।

साल 2010 में अक्षय तृतीया पर ये था गोल्ड प्राइस

अक्षय तृतीया पर साल 2016 में सोने का भाव 18,167 रुपये था। आज 10 मई 2024 को सोने का भाव 73,240 रुपये है। बीते 14 सालों में 10 ग्राम सोना 55,073 रुपये महंगा हो चुका है। सोने ने बीते 14 सालों में 303 फीसदी का रिटर्न दिया है। यहां नीचे बीते 14 सालों में अक्षय तृतीया के दिन सोने के भाव क्या रहा ये बताया है। इससे पता चलता है कि हर साल गोल्ड ने अच्छा रिटर्न दिया है।

अक्षय तृतीया पर साल 2010 से 2013 तक सोने का भाव

अक्षय तृतीया पर बीते 13 सालों में ये रहा सोने का भाव। अक्षय तृतीया पर बीते 13 सालों में ये रहा सोने का भाव।

अक्षय तृतीया के दिन देश शहरों में सोने का भाव

शहर 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
चेन्नई 66,140 72,150
कोलकाता 66,140 72,150
गुरुग्राम 66,290 72,300
लखनऊ 66,290 72,300
बेंगलुरु 66,140 72,150
जयपुर 66,290 72,300
पटना 66,190 72,200
भुवनेश्वर 66,140 72,150
हैदराबाद 66,140 72,150

अगले साल 2025 में क्या रह सकते हैं दाम

केडिया एडवायजरी के मुताबिक भारतीय बाजार में सोने में निवेश लगभग 68,000 रुपये के लेवल पर किया जा सकता है। अगले साल के लिए सोने का भाव कम से कम 80,000 रुपये रह सकता है। यानी, इस साल गोल्ड एक दायरे में ही कारोबार करेगा।

Gold Price on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया के दिन सस्ता हुआ सोना, चेक करें अपने शहर का रेट

Source link

Most Popular

To Top