US Market : ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। लेकिन गिफ्ट निफ्टी और US फ्यूचर्स में फ्लैट कामकाज हो रहा है। उधर, ब्रेंट का भाव 84 डॉलर की तरफ बढ़ गया है। OPEC+ देशों ने जून तक प्रोडक्शन कट जारी रखने का फैसला किया है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। आज अमेरिकी बाजारों से सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। बाजार की नजर फेड चेयरमैन की टेस्टिमॉनी पर है। जेरोम पॉवेल बुद्धवार को टेस्टिमॉनी जारी करेंगे।
अमेरिकी बाजार का वायदा सपाट
सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी बाजार का वायदा सपाट नजर आ रहा है। हालांकि रेग्यूलर मार्केट में पिछले हफ्ते तीनों इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर बंद हुए थे। शुक्रवार को डॉव 0.23%, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.8% और नैस्डैक 1.15% फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ था। बाजार अब मौद्रिक नीति पर अनुमान के लिए इस सप्ताह बुधवार को कांग्रेस के समक्ष फेड अध्यक्ष जे. पॉवेल की टेस्टिमनी का इंतजार कर रहा है। उधर फेड अधिकारी मेस्टर और विलियम्स को उम्मीद है कि इस साल के अंत में दरों में कटौती होगी।
ब्रेंट ऑयल 84 डॉलर पर, WTI 4 महीने के हाई पर
ओपेक+ जून 2024 तक उत्पादन में कटौती जारी रखने पर सहमत हुआ है। ब्रेंट ऑयल 84 डॉलर पर और WTI 4 महीने के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। यील्ड में कमी और अमेरिकी डॉलर में नरमी के कारण कमोडिटी में तेजी आई है। पिछले कारोबारी दिन सोना 2080 डॉलर के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में तेजी
आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 62 अंकों की बढ़त के साथ 22,512 पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 314 अंक यानी करीब 0.78 फीसदी तेजी के साथ 40,220 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स की चाल कमजोर दिख रही है। यह 4.65 अंक यानी 0.17 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 300.14 अंक यानी 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 19,262.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 33.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 16,559.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.17 फीसदी की मजबूती दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 3.63 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 3,023.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।