उद्योग/व्यापार

Global market: ग्लोबल मार्केट से मंगल संकेत, एशियाई बाजारों में मजबूती, गिफ्ट निफ्टी 30 अंक ऊपर

US मार्केट : फेड बैठक से पहले US बाजारों में बढ़त देखने को मिली है। टेक कंपनियों के अच्छे नतीजों से बाजार को सपोर्ट मिला है। कल टेस्ला के शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। चीन में ड्राइवर असिस्टेंस तकनीक रोलआउट से ये शेयर चढ़ा है। US बाजारों के हाल पर नजर डालें तो कल डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 147.4 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 38,387.06 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 16.19 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 5,116.15 पर और नैस्डैक कंपोजिट 55.18 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 15,983.08 पर बंद हुआ। US में इस हफ्ते की बड़े नतीजे आने वाले हैं। इनमें अमेजोन, एप्पल, एली लिली, कोका कोला, मैकडॉनल्ड्स, मास्टर कार्ड, क्वालकॉम और फाइजर जैसे नाम शामिल हैं।

उधर आज से US फेडरल रिजर्व की 2 दिन की बैठक होने वाली है। बाजार जानकारों को ब्याज दरें स्टेबल रहने की उम्मीद है। फेड चीफ जेरोम पॉवेल की कमेंट्री पर ट्रेडर्स की नजर बनी हुई है। महंगाई बढ़ने से ट्रेडर्स को कठोर रुख की आशंका है।

एशियाई बाजार में चौतरफा हरियाली

आज एशियाई बाजारों में जोरदार बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 32.50 अंकों की बढ़त के साथ 22,797.50 पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 524.25 अंक यानी करीब 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,459.01 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 8.63 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 35 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 20,531.18 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 123.65 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 17,864.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.64 फीसदी की मजबूती दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 5.92 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 0.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Source link

Most Popular

To Top