विश्व

Gaza: ग़ाज़ा के लिए, संयुक्त राष्ट्र की दस सूत्रीय राहत कार्य योजना

संयुक्त राष्ट्र के आपदा राहत मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने, फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा में युद्ध में हो रही, जान-माल के भीषण विनाश को रोकने के लिए, बुधवार को दस बिन्दुओं वाली एक योजना पेश की है. इस योजना में, युद्धग्रस्त ग़ाज़ा पट्टी में बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता पहुँचाए जाने पर प्रमुख ध्यान दिया गया है. साथ ही, एक मानवीय युद्धविराम व हमास द्वारा 7 अक्टूबर के हमले के बाद से बन्धक बनाए हुए लगभग 240 लोगों की रिहाई की भी पुकार लगाई गई है.

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: