Stock Market Update: अगर शेयर बाजार में कुछ अच्छे स्टॉक्स में इंवेस्टमेंट कर दिया जाए तो लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है। वहीं समय-समय पर ब्रोकरेज हाउस के जरिए भी अपनी रिसर्च रिपोर्ट पेश की जाती है। इस रिसर्च के जरिए लोगों को स्टॉक्स या सेक्टर के बारे में ग्रोथ का अंदाजा लगाने में भी आसानी होती है। इस बीच ICICI Securities की ओर से अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कई स्टॉक्स पर BUY रेटिंग दी गई है। साथ ही कुछ पर Hold रेटिंग भी बनाई हुई है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
इस शेयर में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि एक साल के अंदर शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है। पिछले पांच दिन में शेयर में 3% की गिरावट देखी गई है। हालांकि एक महीने में शेयर करीब 3% चढ़ा है। वहीं 6 महीने में शेयर में तेजी-मंदी बनी रही लेकिन 6 महीने के दौरान शेयर ने 6% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल की तुलना करें तो शेयर में शानदार तेजी आई है। शेयर में एक साल में 53% से ज्यादा का उछाल दिखाया है।
15 मार्च को शेयर ने एनएसई पर 2023.75 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। इसके साथ ही शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 2143.80 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1297.80 रुपये है। अब ICICI Securities ने शेयर पर HOLD रेटिंग दी है। इसके साथ ही इस पर 1949 रुपये का टारगेट प्राइज सुझाया है।
GAIL पर काफी वक्त से निवेशकों की नजरें बनी हुई हैं। शेयर ने एनएसई पर 15 मार्च को 174 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। इसके साथ ही इसका 52 वीक हाई प्राइज 196.35 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 101.90 रुपये है। स्टॉक में एक महीने में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि पिछले 6 महीने में इसमें तेजी आई है। शेयर में पिछले 6 महीने में 40.89% का उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही पिछले एक साल में शेयर 58% से ज्यादा की तेजी आई है।
वहीं GAIL पर ICICI Securities बुलिश बना हुआ है और शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ICICI Securities की ओर से GAIL पर BUY रेटिंग देते हुए इसके लिए 230 रुपये का टारगेट प्राइज निर्धारित किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।