उद्योग/व्यापार

Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे हफ्ते बढ़कर 21 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर

देश के विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स) में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 22 दिसंबर को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 4.471 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 21 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

इस दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 620.441 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 9.112 अरब डॉलर बढ़कर 615.971 अरब डॉलर हो गया था। इससे एक और हफ्ते पहले यह भंडार 2.816 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 606.859 अरब डॉलर रहा था।

अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा का मौजूदा स्तर अब अपने पीक से सिर्फ 25 अरब डॉलर कम है। पिछले साल से ग्लोबल घटनाक्रम की वजह से पैदा हुए दबाव के बीच रिजर्व बैंक ने रुपये को समर्थन देने के लिए बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल किया था।

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल विदेशी मुद्रा भंडार में 57.634 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 22 दिसंबर को खत्म सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 4.898 अरब डॉलर बढ़कर 549.747 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट्स में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

हालांकि, रिजर्व बैंक के अनुसार स्वर्ण भंडार का मूल्य 10.7 करोड़ डॉलर घटकर 47.474 अरब डॉलर रह गया। स्पेसल ड्रॉइंग राइट्स (एसडीआर) तकरीबन फ्लैट रहा और यह सिर्फ 40 लाख डॉलर बढ़कर 18.327 अरब डॉलर हो गया। इसी हफ्ते अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 12.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.894 अरब डॉलर रह गया।

Source link

Most Popular

To Top