Facebook के Subodh Kumar Shaw द्वारा एक वीडियो पब्लिश किया गया है। उन्हीं की जुबानी –
विडियो का सत्यापन नहीं किया है दिल दहलाने वाला दृश्य ! यह जो विडियो आप देख रहे है यह बीते हुए कल शाम 7:57 PM का है ! जब हावड़ा से चलने वाली इंटरसिटी एक्स्प्रेस ट्रेन मालदा के लिए रवाना हुई उसी बीच दो व्यक्तियों की आपस में लड़ाई हो रही थी, लड़ाई करते समय एक व्यक्ति तारापीठ रेलवे स्टेशन रामपुरहाट रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन से गिर जाता है,जो आपको विडियो में दिखाया गया है जो लड़का ट्रेन से गिरा है अस्पताल में भर्ती है और ट्रेन से गिराने वाला व्यक्ति लापता फरार है उसकी तलाश में R.P.F लगी हुई है आपसे आग्रह है R.P.F कि मदद करे🙏
उपरोक्त घटना यह दर्शाती है कि आज भी ऐसी घटनाओं पर आम लोगों की प्रतिक्रिया ठंडी ही है.
