उद्योग/व्यापार

Epack Durable IPO 19 जनवरी को होगा ओपन, ₹400 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी; जानिए बाकी डिटेल्स

Epack Durable IPO 19 जनवरी को होगा ओपन, ₹400 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी; जानिए बाकी डिटेल्स

Epack Durable IPO: उत्तर प्रदेश स्थित ईपैक ड्यूरेबल (Epack Durable) 19 जनवरी को अपना IPO ओपन कर रही है। इस IPO में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 1.31 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत रखे जाएंगे। कंपनी ने अभी इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है, न ही लॉट साइज की डिटेल सामने आई है। यह IPO 23 जनवरी को बंद होगा। 18 जनवरी को एक दिन के लिए संस्थागत निवेशकों के लिए एंकर बुक लॉन्च की जाएगी। Epack Durable, भारत में रूम एयर कंडीशनर की दूसरी सबसे बड़ी ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर है।

बजरंग बोथरा, लक्ष्मी पाट बोथरा, संजय सिंघानिया, अजय डीडी सिंघानिया, पिंकी अजय सिंघानिया, प्रीति सिंघानिया, निखिल बोथरा, नितिन बोथरा और रजत कुमार बोथरा, प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा हैं। इन्हीं की ओर से OFS में शेयर बिक्री की जाएगी। इसके अलावा Investors India Advantage Fund S4 I और Dynamic India Fund S4 US I भी OFS में शेयर बेचेंगे।

Epack Durable में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 65.36 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 34.64 प्रतिशत है। India Advantage Fund S4 I और Augusta Investments Zero Pte Ltd, कंपनी में सबसे बड़े पब्लिक शेयरहोल्डर हैं। दोनों की क्रमश: 18.52 प्रतिशत और 13.43 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज मर्चेंट बैंकर हैं।

क्या-क्या बनाती है कंपनी

Epack Durable, पहले कमरे के एसी में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न कंपोनेंट्स जैसे शीट मेटल, इंजेक्शन मोल्डेड, क्रॉस फ्लो फैन्स और पीसीबीए बनाती थी। बाद में इसने इंडक्शन कुकटॉप्स, मिक्सर-ग्राइंडर, वॉटर डिस्पेंसर को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करके छोटे घरेलू उपकरणों (एसडीए) के बाजार में भी कदम रख दिया। ब्लू स्टार, Daikin Airconditioning India, वोल्टास, हैवेल्स इंडिया और Haier Appliances (India), रूम एयर कंडीशनर सेगमेंट में Epack Durable के ग्राहकों में शामिल हैं। वहीं छोटे घरेलू उपकरणों में यह, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बीएसएच हाउसहोल्ड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरिंग, Usha International आदि को आपूर्ति करती है।

IPOs Next Week: इस सप्ताह खुलेंगे 5 नए पब्लिक इश्यू, 4 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत

Epack Durable, IPO में नए शेयरों को जारी कर जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से 230 करोड़ रुपये की लागत से मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करने, 80 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने और और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 83.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 32 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 66.5 प्रतिशत बढ़कर 1,539 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Most Popular

To Top