उद्योग/व्यापार

eMudhra ने लॉन्च किया QIP, 200 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

eMudhra ने लॉन्च किया QIP, 200 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

डिजिटल ट्रस्ट सर्विस प्रोवाइडर eMudhra ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट ऑफर यानी QIP लॉन्च किया है। कंपनी का इरादा इसके जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाने का है। CNBC TV-18 ने आज 13 जनवरी को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। मामले से जुड़े लोगों ने न्यूज चैनल को बताया कि क्यूआईपी ऑफर के लिए इंडिकेटिव इश्यू प्राइस 422 रुपये प्रति शेयर है।

9.5 फीसदी डिस्काउंट पर इश्यू प्राइस

पिछले क्लोजिंग प्राइस की तुलना में इश्यू प्राइस पर 9.5 फीसदी तक का डिस्काउंट है। शुक्रवार को eMudhra के शेयरों में 6.88 फीसदी की दमदार तेजी देखी गई और यह 465.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। CNBC TV-18 की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी प्री-इश्यू आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयर कैपिटल के 6.1 फीसदी तक की कटौती की मांग कर रही है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में स्टॉक में 9 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसका प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 53 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,63,075.56 लाख रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 534.80 रुपये और 52-वीक लो 206.80 रुपये है।

Source link

Most Popular

To Top