राजनीति

Dwarka Expressway| दिल्ली से गुरुग्राम जानों वालों को नहीं मिलेगा जाम, PM Modi करेंगे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

Dwarka Expressway| दिल्ली से गुरुग्राम जानों वालों को नहीं मिलेगा जाम, PM Modi करेंगे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी।

बयान के अनुसार आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके अनुसार यह दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधा संपर्क भी प्रदान करेगा। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा जिन अन्य प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका खंड तक 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली शहरी विस्तार रोड-दो शामिल है।

इसके अनुसार मोदी उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से विकसित लखनऊ रिंग रोड के तीन खंड; और आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित राष्ट्रीय राजमार्ग-16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे। बयान के अनुसार वह हिमाचल प्रदेश में लगभग 3,400 करोड़ रुपये की लागत वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के किरतपुर-से-नेरचौक खंड का भी उद्घाटन करेंगे।

बयान के अनुसार वह कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपये की लागत वाले डोबास्पेट-हेस्कोटे खंड और देशभर के विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 42 अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी देशभर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

Source link

Most Popular

To Top