Drivers Protest News Updates: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Home secretary A K Bhalla) मंगलवार (2 जनवरी) शाम 7 बजे नई दिल्ली में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AITC) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि नए भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) के तहत कड़े हिट-एंड-रन प्रावधान के खिलाफ ड्राइवरों और ट्रक ड्राइवरों की देशव्यापी हड़ताल के बीच यह मुलाकात होगी। केंद्र द्वारा लाए जा रहे नए ‘हिट एंड रन’ कानून को लेकर देश के कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों ने चक्का जाम कर दिया है। केंद्र सरकार इस विरोध प्रदर्शन को गंभीरता से ली है।
भारी विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने थोड़ी देर में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की बैठक बुलाई है। अजय भल्ला की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों में जारी विरोध प्रदर्शनों पर विचार किया जाएगा। देशभर के ट्रक ड्राइवर ‘हिट एंड रन’ केस में केंद्र सरकार के नए कानून के प्रावधानों को लेकर सोमवार 1 जनवरी से हड़ताल पर हैं। इसकी वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल, फल-सब्जी जैसी बेहद जरूरी चीजें नहीं पहुंच रही हैं।
पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी कतारें
ट्रक चालकों की हड़ताल के बीच ईंधन की किल्लत होने की आशंका के कारण मुंबई और नागपुर में पेट्रोल पंप पर मंगलवार को लंबी कतारें देखी गईं। औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता की जगह लेने वाले भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में प्रावधान है कि लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनने वाले और पुलिस या प्रशासन के किसी भी अधिकारी को सूचित किए बिना भागने वाले वाहन चालकों को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।
Delhi | Union Home Secretary Ajay Bhalla will today chair a meeting of the All India Transport Congress considering the protests swept through various states as drivers and truckers expressed their disappointment with the stringent ‘hit-and-run’ provision in the new penal law.
— ANI (@ANI) January 2, 2024
पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन, मुंबई के अध्यक्ष चेतन मोदी ने पीटीआई से कहा कि सोमवार से ट्रक चालकों के आंदोलन के कारण पेट्रोल पंप पर ईंधन की आपूर्ति प्रभावित है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर कल से ईंधन की कमी होनी शुरू हो गई है। अगर हमें ईंधन की आपूर्ति नहीं हुई तो ज्यादातर पंप में आज से पेट्रोल खत्म हो जाएगा। मुंबई में करीब 200 पेट्रोल पंप हैं।
ये भी पढ़ें- Hit and Run Law: लाखों ट्रकों के पहिया थमे, जरूरी सामान की ढुलाई पर असर, आखिर क्यों ड्राइवरों के उड़ गए होश?
स्कूल बस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने कहा कि कई पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के लिए लंबी कतारें देखी गईं। रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश, राजस्थान, समेत 10 राज्यों से पेट्रोल-डीजल पंप ड्राई होने की खबरें हैं।