Divis Labs Q4 Results: डिवीज लैब्स ने शनिवार 25 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताा कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 67 फीसदी बढ़कर 538 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 321 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 18 फीसदी बढ़कर 2,303 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,951 करोड़ रुपये था।
Divi’s Labs का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA मार्च तिमाही में बढ़कर 731 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 473 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का EBITDA मार्जिन इस दौरान बढ़कर 31.7 फीसदी पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 25 फीसदी था।
एनालिस्ट्स की उम्मीदों से अच्छे रहे नतीजे
डिवीज लैब्स के मार्च तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से अच्छे रहे हैं। मनीकंट्रोल की ओर से 6 ब्रोकरेज फर्मों के बीच कराए गए एक पोल में, कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा बढ़कर 443 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। वहीं इसके रेवेन्यू के 2,125 करोड़ रुपये के करीब रहने का अनुमान था।
हर शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड देगी Divi’s Labs
डिवीज लैब्स के बोर्ड ने नतीजों के साथ ही हर शेयर पर 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 2 अगस्त 2024 तय की गई है। हालांकि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लेना बाकी है।
कंपनी के शेयर शुक्रवार 24 मई को एनएसई पर 0.073 फीसदी की तेजी के साथ 4,116 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 0.073 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 17.13% बढ़ा है।
पूरे वित्त वर्ष 2024 में, Divi’s Labs का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा घटकर 1,600 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 1,824 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान मामूली रूप से बढ़कर 7,845 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 7,767 करोड़ रुपये था।