उद्योग/व्यापार

Dividend Stock : Vedanta के शेयरधारकों को जल्द मिल सकता है डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट तय

Dividend Stock : Vedanta के शेयरधारकों को जल्द मिल सकता है डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट तय

Dividend Stock : माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) अपने शेयरधारकों के लिए अगले हफ्ते डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। 18 दिसंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 27 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। बीते शुक्रवार को वेदांता के शेयरों में 0.92 फीसदी की तेजी आई है और यह 257 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कंपनी ने कहा है कि 14 दिसंबर 2023 से 20 दिसंबर 2023 (दोनों दिन शामिल) तक सभी नामित लोगों के लिए कंपनी की सिक्योरिटीज में लेनदेन के लिए ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी।

डिविडेंड हिस्ट्री

ट्रेंडलाइन के अनुसार, वेदांता लिमिटेड ने 23 जुलाई 2001 से 40 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में वेदांता लिमिटेड ने प्रति शेयर 51.50 रुपये का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। 254.65 रुपये के मौजूदा शेयर प्राइस पर इसका रिजल्ट 20.22% का डिविडेंड यील्ड है।

तिमाही नतीजे

मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.37 फीसदी बढ़कर 38,546 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान अनिल अग्रवाल की कंपनी का EBITDA साल भर पहले के 7,282 करोड़ रुपये की तुलना में 52.2 फीसदी बढ़कर 11,080 करोड़ रुपये रहा।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले छह महीनों में वेदांता के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 18 फीसदी टूट चुके हैं। वहीं, पिछले दो साल में यह स्टॉक 29.22 फीसदी टूट चुका है।

Source link

Most Popular

To Top