उद्योग/व्यापार

Dividend stock : 4 साल में 308% रिटर्न, अब हर शेयर पर 28 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

Dividend stock : क्रेडिट रेटिंग कंपनी क्रिसिल लिमिटेड (Crisil Limited) अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी हर शेयर पर 28 रुपये का डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर स्टॉक पर 2800 फीसदी के भारी लाभांश की सिफारिश की है। हालांकि, 16 अप्रैल 2024 को अगली एनुअल जनरल मीटिंग में इसे मंजूरी दी जानी बाकी है। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो यह डिविडेंड दिया जाएगा। शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट पर उनकी पात्रता के आधार पर भुगतान किया जाएगा। आमतौर पर कंपनियां बेहतर तिमाही नतीजों के बाद अपने शेयरधारकों को ईनाम के रूप में डिविडेंड जारी करती है।

कब है एक्स-डिविडेंड डेट

क्रिसिल लिमिटेड ने BSE पर एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी मिलने पर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक स्टॉक पर 2800 फीसदी डिविडेंड देने की सिफारिश की है। क्रिसिल ने कहा, “कंपनी के बोर्ड ने 31 दिसंबर 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 28 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जो आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।”

क्रिसिल लिमिटेड के शेयर 28 मार्च 2024 को एक्स-ट्रेड करेंगे। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार अगर एजीएम में मंजूरी मिल जाती है तो 2800 फीसदी डिविडेंड का भुगतान 22 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। मौजूदा मार्केट प्राइस पर क्रिसिल लिमिटेड इंडिया के शेयरों की डिविडेंड यील्ड 1.08 फीसदी है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

क्रिसिल लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 5004.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। स्टॉक का 52-वीक हाई 5,257.90 रुपये और 52-वीक लो 3,005.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 36,590.30 करोड़ रुपये है।

पिछले एक महीने में क्रिसिल के शेयरों ने दो फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में यह स्टॉक 29 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 61 परसेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसने 308 फीसदी का मुनाफा कराया है।

Source link

Most Popular

To Top