उद्योग/व्यापार

Dividend Stock: 1 साल में 211% का रिटर्न, अब मिल रहा ₹2/शेयर का डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट ​अगले हफ्ते

Dividend Stock: DCM Shriram Industries Ltd का शेयर अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाला है। कंपनी के बोर्ड ने 28 मार्च की बैठक में शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि डिविडेंड का भुगतान, इसकी घोषणा किए जाने के 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।

DCM Shriram Industries Ltd एक डायवर्सिफाइड ग्रुप है। यह कई कारोबारों में है, जैसे कि शुगर, एल्कोहल, ऑर्गेनिक एंड इनऑर्गेनिक केमिकल्स, ड्रग इंटरमीडिएट्स, को-जनरेशन ऑफ पावर, इंडस्ट्रियल फाइबर और डिफेंस प्रोडक्शन से जुड़े इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट।

शेयर से एक साल में 211% का रिटर्न

5 अप्रैल को DCM Shriram Industries Ltd का शेयर बीएसई पर 202 रुपये पर क्लोज हुआ। पिछले एक साल में शेयर ने 211 प्रतिशत की बढ़त देखी है। वहीं पिछले 4 साल में शेयर ने 704 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 1700 करोड़ रुपये है। शेयर ने 16 फरवरी 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 228 रुपये देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 64 रुपये 6 अप्रैल 2023 को दर्ज किया गया।

कितनी पुरानी है DCM Shriram Industries

DCM Shriram Industries Ltd की शुरुआत की बात करें तो साल 1889 में एक कॉरपोरेट एंटिटी The Delhi Cloth & General Mills Company Limited की शुरुआत हुई। बाद में इसका नाम DCM Limited हुआ। साल 1989 में कारोबार 4 कंपनियों में बंट गया। इन्हीं 4 कंपनियों में से एक DCM Shriram Industries Limited भी रही। इसने अपने ऑपरेशंस 1 अप्रैल 1990 से शुरू किए।

बीएसई के डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में DCM Shriram Industries Ltd का रेवेन्यू 468.30 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 28.68 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 49.89 प्रतिशत थी। प्रमोटर्स के पास 50.11 प्रतिशत शेयर थे।

Source link

Most Popular

To Top