उद्योग/व्यापार

Dividend Stock : ये कंपनी हर शेयर पर देगी 15 रुपये का डिविडेंड, 4 सालों में 1033% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Dividend Stock : इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड (Indian Metals and Ferro Alloys) अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर 15 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.85 फीसदी की बढ़त के साथ 640 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3453.06 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 685.95 रुपये और 52-वीक लो 268.45 रुपये है।

कब है रिकॉर्ड डेट

इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज ने स्पेशल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 अप्रैल 2024 तय की गई है। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि केवल वे अकाउंट्स, जिनके पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र होंगे। कंपनी ने कहा कि शेयरधारकों को स्पेशल डिविडेंड का भुगतान 27 अप्रैल 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

इंडियन मेटल्स और फेरो अलॉयज ने पिछले साल जुलाई में ₹5 के फाइनल डिविडेंड भुगतान के बाद नवंबर 2023 में ₹7.5 के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। 31 जनवरी 2024 को CNBC-TV18 के साथ बातचीत में इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज के सुभ्रकांत पांडा ने कहा कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 में प्रोडक्शन में तेजी लाना चाहती है और वे आगामी वित्तीय वर्ष में मार्जिन बनाए रखने के लिए आश्वस्त हैं।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 52 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 24 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 125 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 1033 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

Source link

Most Popular

To Top