उद्योग/व्यापार

Dividend Stock : केमिकल स्टॉक ने 60% डिविडेंड का किया ऐलान, 10 साल में 14000% रिटर्न दे चुका है शेयर

Dividend Stock : स्मॉलकैप स्टॉक फाइनोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 60 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके तहत निवेशकों को 1.20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड जारी किया जाएगा। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 3 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 407.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 4,517.55 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि कंपनी डिविडेंड के रूप में मुनाफे के हिस्से को अपने शेयरधारकों को बांटती है।

Fineotex Chemical का बयान और रिकॉर्ड डेट

फाइनोटेक्स केमिकल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “60% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है। यानी शेयरधारकों को 1.20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (2 रुपये की फेस वैल्यू पर) पर कुल मिलाकर 13.29 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।” इस डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 26 फरवरी है। वहीं, डिविडेंड का भुगतान 12 मार्च को या उससे पहले किया जाएगा।

कैसे रहे Fineotex Chemical के तिमाही नतीजे

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा होकर 27.7 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 13.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 67.21 करोड़ रुपये के मुकाबले 60 फीसदी बढ़कर 107.9 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का ऑपरेशनल EBITDA 34.5 करोड़ रुपये रहा।

कैसा रहा है Fineotex Chemical के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में फाइनोटेक्स केमिकल के शेयरधारकों को 21 फीसदी का रिटर्न का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह 42 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 58 फीसदी का रिटर्न मिला है। इसके अलावा, पिछले 5 सालों में इसमें 1025 फीसदी की तेजी देखी गई है। पिछले 4 सालों में इसने 1530 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है। इतना ही नहीं, पिछले 10 सालों में यह स्टॉक 14000 फीसदी मुनाफा दे चुका है।

Source link

Most Popular

To Top