राजस्थान

Dholpur:बहन के घर जा रहा व्यक्ति जहरखुरानी का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर पैसे और मोबाइल ले गए शातिर – A Person Was Robbed After Getting Intoxicated With Cold Drink In A Private Bus

Share If you like it

जहरखुरानी का शिकार व्यक्ति

जहरखुरानी का शिकार व्यक्ति
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर से धौलपुर आ रहा एक अधेड़ प्राइवेट बस में जहरखुरानी का शिकार हो गया। जहरखुरानी का शिकार हुए अधेड़ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेडिकल वार्ड में बेहोशी की हालत में भर्ती कराए गए अधेड़ राहुल (50) पुत्र बच्चू सिंह निवासी चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर ने बताया कि वह धौलपुर से मनियां में अपनी बहन के घर आ रहा था। सवाई माधोपुर से जयपुर पहुंचने के बाद धौलपुर के लिए प्राइवेट बस में बैठ गया। जहां दौसा के पास उसके पास में बैठे युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद ही वह अचेत हो गया।

जयपुर से धौलपुर आ रही बस के धौलपुर पहुंचते ही बस के स्टाफ ने अचेत राहुल को स्थानीय पेट्रोल पंप पर उतार दिया। पेट्रोल पंप पर राहुल के अचेत होने की सूचना मिलने पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां एंबुलेंस की मदद से अचेत राहुल को जिला अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया।

घटना को लेकर थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि राहुल के पास उसका मोबाइल और पैसे नहीं मिलने पर जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में घटनास्थल की भी जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: