
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रयासरत क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के नाम सोमवार को दो बड़ी उपलब्धियां जुड़ी हैं। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) के अनुसार प्रमाणित हो गया है। केंद्र से आई विशेषज्ञों की टीम के मूल्यांकन में धर्मशाला को 92 अंक मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
रिपोर्ट में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले अस्पतालों ‘लक्ष्य’ प्रमाणन के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। इस लिहाज से क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ने एनक्यूएएस के साथ लक्ष्य प्रमाणन की भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला एनक्यूएएस प्रामाणिकता वाला हिमाचल प्रदेश का पहला संस्थान बन गया है।
राष्ट्रीय स्तर के एनक्यूएएस प्रमाणन में सफल होने वाले अस्पताल को केंद्र सरकार की ओर से अस्पताल के प्रति बिस्तर के हिसाब से दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय दत्ता ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में 300 बिस्तर की व्यवस्था है। इस लिहाज से आने वाले तीन वर्षों तक हर साल अस्पताल को 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। इस धनराशि को अस्पताल में सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
आयुष्मान भारत पैकेज के तहत मिलेगी 15 फीसदी अतिरिक्त मदद
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) के अनुसार प्रमाणित होने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को केंद्र सरकार से आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले पैकेज में 15 फीसदी अतिरिक्त मदद मिलेगी। लक्ष्य प्रमाणन के लिए धर्मशाला अस्पताल को सालाना तीन लाख रुपये की अतिरिक्त मदद मिलेगी।
केंद्र से आई टीम ने 16 मापदंडों के आधार पर किया था मूल्यांकन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से आई तीन सदस्यीय टीम ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) के प्रमाणन के लिए दस दिसंबर 2022 को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला का मूल्यांकन किया था। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने धर्मशाला अस्पताल में तीन दिन तक स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया था। टीम ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपी थी। इसी के आधार पर केंद्र सरकार अस्पताल के प्रमाणन का फैसला किया है।

