उद्योग/व्यापार

Dhanlaxmi Bank Q4 Update: बैंक की जमा राशि बढ़ी, गोल्ड लोन में शानदार इजाफा, शेयर भी चढ़ा

Dhanlaxmi Bank Q4 Update: नए फाइनेंशियल की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही अब कंपनियों के तिमाही नतीजे और वित्तीय वर्ष के नतीजे भी आने शुरू होंगे। इस बीच कंपनियों की ओर से अपने कारोबार से जुड़े डेटा भी शेयर किए जा रहे हैं। अब धनलक्ष्मी बैंक की ओर से कुछ आंकड़े शेयर किए गए हैं, जिसमें बैंक में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है। इसके साथ ही पिछले काफी टाइम से शेयर की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है।

कारोबार में इजाफा

त्रिशूर स्थित निजी बैंक धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड (Dhanlaxmi Bank) ने मंगलवार 2 अप्रैल को अपना चौथी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया, जिसमें उसके विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में पॉजिटिव इजाफा देखने को मिला है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार बैंक ने कुल 24,668 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 23,205 करोड़ रुपये की तुलना में 6.3% अधिक है।

जमा राशि बढ़ी

बैंक की कुल जमा राशि बढ़कर 14,259 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की 13,351 करोड़ रुपये से 6.8% अधिक है। चालू खाता बचत खाता (CASA) जमा में भी 2.8% की वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,260 करोड़ रुपये की तुलना में 4,381 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

गोल्ड लोन कारोबार

धनलक्ष्मी बैंक Gross Advance राशि में 5.6% की वृद्धि देखी गई, जो कि 10,409 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की रिपोर्ट की गई 9,854 करोड़ रुपये से अधिक है। बैंक के प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण गोल्ड लोन सेगमेंट रहा, जिसमें 24.9% की वृद्धि देखी गई। गोल्ड लोन पोर्टफोलियो पिछले वर्ष के 2,274 करोड़ रुपये से बढ़कर ₹2,839 करोड़ हो गया।

शेयर की कीमत

Dhanlaxmi Bank Limited के शेयर में एक साल में शानदार तेजी देखने को मिली है। इसके ही 2 अप्रैल को शेयर में 2.10 रुपये (4.91%) की तेजी देखने को मिली और एनएसई पर शेयर 44.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। शेयर का 52 वीक लो प्राइज एनएसई पर 14.50 रुपये है और इसका 52 वीक हाई प्राइज 59 रुपये है।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top