Delhi Weather Today: दिल्ली में एक और दिन दिल्लीवासियों के लिए भयानक धुंध और कोहरे से भरा रहा। शहर में मानो ठंड का अंधा युग चल रहा है। 17 जनवरी को तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के चलते लोगों को यात्रा करने में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जीरो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली में फ्लाइट्स से लेकर ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं। भारत मौसम विभाग ने अगले पांच दिन और उत्तर भारत में घनी धुंध का अलर्ट जारी किया है।
सड़कों को अपना बिस्तर और खुले आसमान को अपनी चादर मानने वालों को अब अलाव और रैन बसेरों में जगह ढूंढनी पड़ रही है। जमा देने वाली सर्दी में लोग सरकार द्वारा चलाए जा रहे रैन बसेरों में रात गुजार रहे हैं। ये रैन बसेरे दिल्ली में रहने वाले बेघर लोगों के लिए हैं जिनके पास सड़कों के अलावा कहीं और रहने का कोई ठिकाना नहीं होता। ठंड में इन रैन बसेरों में खाना, पानी, बिस्तर और कंबल दिए जाते हैं।
इस कड़कड़ाती ठंड में गणतंत्र दिवस की परेड के लिए जारी प्रैक्टिस भी प्रभावित हो रही है। डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल मिलाकर कुल 120 फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी की वजह से ये फैसला लिया गया। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा बढ़ गया। लोगों को घंटों–घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।