दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। पहले दिन सदन में उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का अभिभाषण हुआ। बीच में बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। जवाब में आम आदमी पार्टी के विधायक भी हंगामा करने लगे। विधानसभा स्पीकर ने समझाने की कोशिश की लेकिन किसी ने नहीं सुनी। एलजी ने 20 मिनट में ही अभिभाषण खत्म कर दिया। फिर सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। विरोध में बीजेपी विधायकों ने काली तख्तियां लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ध्यान रहे कि 21 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। सत्र एक हफ्ते या उससे कुछ अधिक समय तक जारी रह सकता है।
बजट सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। बीजेपी विधायकों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। पार्टी के विधायकों ने भ्रष्टाचार के 10 मुद्दों पर चर्चा करने और सत्र को 10 दिन बढ़ाने के लिए नोटिस दिया है। जिन विषयों के लिए नोटिस दिए गए हैं, उनमें एयर पल्यूशन की गंभीर समस्या, वॉटर सप्लाई, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, नए स्कूल और कॉलेज न खोलना, राशनिंग व्यवस्था सहित कई मामले है। बीजेपी विधायकों का कहना है कि सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव भी लाया जाएगा।
बजट सत्र के दौरान हंगामा
ऐसा माना जाता है की बजट सत्र के पहले दिन जब उपराज्यपाल का अभिभाषण होता है, तब सबकुछ शांतिपूर्ण होता है। लेकिन आज दिल्ली विधानसभा का नजारा कुछ अलग ही दिखाई दिया पड़ रहा था। बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा पहुंचे। उनका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने स्वागत किया। उन्हें विधानसभा सदन तक लेकर के गए, लेकिन जैसे ही उपराज्यपाल अभिभाषण पढ़ने के लिए खड़े हुए बीजेपी विधायक अनिल बाजपेई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए सीट से उठ खड़े हुए। उनके साथ बीजेपी विधायक अजय महावर और दूसरे विधायक भी मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करने लगे। उनका कहना था कि जिस सरकार के दो-दो मंत्री सीबीआई और ईडी की गिरफ्त में हो उस सरकार के मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं है।
बीजेपी विधायकों ने की नारेबाजी
बीजेपी विधायकों की नारेबाजी का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती, गोविंद ऋतुराज सहित अन्य विधायक भी सीट से उठ खड़े हुए और हंगामा होने लगा। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल अपनी कुर्सी से उठकर हंगामा करने वाले विधायकों को शांत कराने की कोशिश करते रहे। करीब 10 मिनट बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायकों को बाहर करने का आदेश जारी किया तब जाकर मामला शांत हुआ। फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया और उसमें दिल्ली सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा उन्होंने बताया। राज्यपाल का अभिभाषण करीब 20 मिनट तक चला। विधानसभा में जहां पहले मनीष सिसोदिया बैठते थे वहां पर कैलाश गहलोत नजर आए। दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री सीट नंबर एक पर बैठते हैं और सीट नंबर दो पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बैठते थे। उनकी जगह सीट नंबर दो पर मंत्री कैलाश गहलोत बैठे हुए दिखाई दिए। विधानसभा का सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है इसी बीच दिल्ली का बजट भी पेश होगा आने वाले समय में पता चलेगा की क्या स्थिति बनती है।
