राजनीति

Delhi Bomb Threat । स्कूलों के बाद अब अस्पताल और एयरपोर्ट को मिले धमकी भरे ईमेल, अलर्ट पर पुलिस, तलाशी अभियान जारी

Delhi

ANI

बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल के अलावा IGI एयरपोर्ट को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। दिल्ली फायर सर्विस ने इस बात की जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा अभी कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आयी है।

दिल्ली के दो अलग-अलग अस्पतालों को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस की टीमें बम स्क्वाड और दमकल विभाग के साथ अस्पताल पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान चला रही है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल भेजा गया है।

बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल के अलावा IGI एयरपोर्ट को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। दिल्ली फायर सर्विस ने इस बात की जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा अभी कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आयी है।

जानकारी के लिए बात दें, इन अस्पतालों से पहले दिल्ली और एनसीआर के इलाकों के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 1 मई को 150 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस की कई टीमों ने स्कूल परिसर की तलाशी ली थी। हालाँकि, स्कूल में तलाशी ले रही टीम को कुछ भी नहीं मिला था। स्कूलों को भेजा गया ईमेल रूस से भेजा गया था। मई से पहले फरवरी में भी स्कूलों को ऐसी धमकियाँ मिली थी।

अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top