अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) ने 17 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार के साथ एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत, कंपनी राज्य में अगले 10 साल में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश से 1 गीगावॉट का हाइपरस्केल डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2024 (World Economic Forum) में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर मुंबई और पुणे जैसी अहम जगहों पर तैयार किया जाएगा और इसमें रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा। अदाणी ग्रुप की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से महाराष्ट्र में ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल बढ़ने की उम्मीद है और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से 20,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। अदाणी ग्रुप की योजना 1 गीगावॉट के हाइपरस्केल डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर को पावर उपलब्ध कराने के लिए एनर्जी डिस्ट्रिब्यूशन सेगमेंट में निवेश करने की भी है।
अदानी ग्रुप के बयान में कहा गया है, ‘महाराष्ट्र सरकार इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज को बढ़ावा देने को लेकर काफी उत्सुक है और इस प्रस्तावित हाइपरस्केल प्रोजेक्ट को राज्य के लिए आर्थिक और सामाजिक रूप से फायदेमंद मानती है।’
फिलहाल, मुंबई में रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी दुनिया के बाकी प्रमुख शहरों के मुकाबले ज्यादा है। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड [AEML] ने 2023 में मुंबई के कंज्यूमर्स की बिजली की जरूरतों का 38 पर्सेंट हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी के साधनों के जरिये पूरा किया है और उसका मकसद 2027 तक इस हिस्सेदारी को बढ़ाकर 60 पर्सेंट करना है।