David Warner: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज (13 फरवरी) पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में डेविड वॉर्नर की नजर एक खास रिकॉर्ड में विराट को पीछे छोड़ने पर रहेगी।
खतरे में विराट का ये बड़ा टी20 रिकॉर्ड!
विराट कोहली अपने टी20 करियर में अभी तक 11994 रन बना चुके हैं। इसमें इंटरनेशनल से लेकर लीग मैच तक शामिल नहीं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 11952 बनाए हैं। ऐसे में उन्हें इस लिस्ट में विराट को पीछे छोड़ने के लिए अब सिर्फ 43 रनों की जरूरत है। वहीं, अपने टी20 करियर में 12000 रन पूरे करने के लिए उन्हें 48 रन बनाने होंगे। अगर वह 12000 रन का आंकड़ा छूते हैं तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बनेंगें।
टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
- क्रिस गेल – 14562 रन
- शोएब मलिक – 13096 रन
- कीरोन पोलार्ड – 12625 रन
- एलेक्स हेल्स – 12089 रन
रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ने का मौका
डेविड वॉर्नर अपने टी20I करियर में 3000 रन पूरे करने से 14 रन दूर हैं। डेविड वॉर्नर के पास सबसे तेज 3000 टी20I रन बनाने के मामले में रोहित को पीछे छोड़ने का मौका है। ऐसे में वह रोहित शर्मा को पछाड़कर सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने 108 टी20I पारियों में ऐसा किया था। इस मामले में विराट कोहली सबसे तेज हैं और उन्होंने 81 पारियों में वहां तक का सफर तय किया है जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम ने भी इतनी ही पारियां ली हैं। एरोन फिंच ने 98 पारियों में 3000 रन पूरे किए, जबकि न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने टी20I में अपनी 101वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा? खुद दिया ये बड़ा अपडेट