उद्योग/व्यापार

CUET UG 2024: दिल्ली में 15 मई को नहीं होगी सीयूईटी परीक्षा, बाकी राज्यों में तय समय पर परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज (15 मई) होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) की परीक्षा टाल दी है। परीक्षा टालने का यह फैसला सिर्फ दिल्ली के सेंटरों के लिए किया गया है। यानी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज होने वाली परीक्षा अब नहीं होगी। बाकी राज्यों में तय समय के मुताबिक परीक्षाएं होंगी। NTA ने किसी विशेष कारणवश दिल्ली केंद्र के लिए परीक्षा स्थगित करने का ऐलान किया है। दिल्ली में परीक्षा अब 29 मई को होगी। उम्मीदवारों के लिए नए एडिमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नोटिस में कहा ह कि ‘केमिस्ट्री (306), बायोलॉजी (304), इंग्लिश (101) और जनरल टेस्ट (501) विषयों के लिए 15 मई 2024 को होने वाला सीयूईटी एग्जाम टाल दिया गया है। यह परीक्षा सिर्फ दिल्ली के सेंटर के लिए टाल दिया गया है। दिल्ली के सभी परीक्षा केंद्रों पर 15 मई की सीयूईटी परीक्षा स्थगित रहेगी।

अपडेट जारी है….

Source link

Most Popular

To Top