खेल

CSK vs RCB IPL 2024 1st match playing 11 ruturaj gaikwad ms dhoni virat kohli | CSK vs RCB: आईपीएल 2024 का हुआ आगाज, सीजन के पहले मैच में इन प्लेइंग 11 के साथ उतरी दोनों टीमें

CSK vs RCB IPL 2024 1st match playing 11 ruturaj gaikwad ms dhoni virat kohli | CSK vs RCB: आईपीएल 2024 का हुआ आगाज, सीजन के पहले मैच में इन प्लेइंग 11 के साथ उतरी दोनों टीमें

CSK vs RCB- India TV Hindi

Image Source : GETTY/IPL
पहले मैच में इन प्लेइंग 11 के साथ उतरी दोनों टीमें

IPL 2024 CSK vs RCB: आईपीएल 2024 की शुरुआत हो गई है। ये आईपीएल का 17वां सीजन है। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बता दें चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन है। 

नए कप्तान के साथ उतरी चेन्नई की टीम 

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की शुरुआत से पहले ही एमएस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड को टीम का कप्तान बनाया था। रुतुराज गायकवाड इससे पहले टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं। रुतुराज गायकवाड ने एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की कप्तान संभाली थी। तब भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। 

चेपॉक में CSK की टीम का दबदबा 

दोनों टीमों के बीच अब तक एमए चिदंबरम स्टेडियम में 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ एक बार जीतने में कामयाब हो सकी है। ये जीत उसे साल 2008 में मिली थी जो आईपीएल का पहला सीजन था। उसके बाद से अब तक आरसीबी एक भी बार चेन्नई को इस मैदान पर हराने में कामयाब नहीं हो सकी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें

IPL में वापसी से ठीक एक दिन पहले ऋषभ पंत का बड़ा बयान, कहा- घबराया हुआ हूं, लेकिन…

IPL 2024 में डेब्यू करेंगे ये तीन कप्तान, एक की उम्र सिर्फ 24 साल

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top