उद्योग/व्यापार

Crypto Price: BitCoin में रिकवरी, Ethereum की चमक फीकी, चेक करें टॉप-10 क्रिप्टो का हाल

Crypto Price: BitCoin में रिकवरी, Ethereum की चमक फीकी, चेक करें टॉप-10 क्रिप्टो का हाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मिला-जुला रुझान है। हालांकि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के अधिकतर क्रिप्टो रेड जोन में हैं। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो दो दिन पहले यह पहली बार 74 हजार डॉलर के लेवल के काफी करीब पहुंचा था। उससे यह काफी नीचे आ चुका है लेकिन आज कुछ रिकवरी दिख रही है। एक बिटकॉइन अभी 0.42 फीसदी के उछाल के साथ 68,177.82 डॉलर (56.51 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक करीब आधा फीसदी फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.25% की गिरावट आई है और यह 2.59 लाख करोड़ डॉलर (214.68 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

वीकली टॉप-10 का सिर्फ तीन क्रिप्टो ग्रीन

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ तीन क्रिप्टो ही ग्रीन है। इसमें सबसे अधिक तेजी एवालांचे में है और यह 33 फीसदी मजबूत हुआ है। एक हफ्ते में सोलाना 32 फीसदी से अधिक और बीएनबी करीब 23 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान डोजेक्वॉइन 14 फीसदी से अधिक, एथेरियम 6 फीसदी और कार्डानो करीब 5 फीसदी कमजोर हुए हैं। एक हफ्ते में एक्सआरपी, बिटक्वॉइन और टेथर में आधे फीसदी से कम की गिरावट आई जबकि यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट है।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 68,177.82 डॉलर 0.42%
एथेरियम (Ethereum) 3,665.02 डॉलर (-) 0.50%
टेथर (Tether) 0.9996 डॉलर (-) 0.02%
बीएनबी (BNB) 594.81 डॉलर 0.16%
सोलाना (Solana) 192.87 डॉलर 6.22%
एक्सआरपी (XRP) 0.6212 डॉलर (-) 0.65%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर (-) 0.01%
कार्डानो (Cardano) 0.6992 डॉलर (-) 2.25%
डोजेक्वॉइन (DogeCoin) 0.1523 डॉलर (-) 6.21%
एवालांचे (Avalanche) 57.14 डॉलर 2.17%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 13733 करोड़ डॉलर (11.38 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 33.86% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.19 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 51.84 फीसदी हिस्सेदारी है।

Tim Cook को चीन पर बोलना पड़ा महंगा, अब Apple को भरना होगा ₹4061 करोड़

Source link

Most Popular

To Top