उद्योग/व्यापार

Crypto Price: इन वजहों से 5% बढ़ी BitCoin की चमक, Ethereum में भी तगड़ी उछाल

Crypto Price: अमेरिका में जितनी आशंकाए जताई जा रही थी, महंगाई की रफ्तार उससे सुस्त रही। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिकी फेड जल्द ही ब्याज दरों में नरमी कर सकता है। सिर्फ अमेरिकी फेड ही नहीं बल्कि बैंक ऑफ इंग्लैंड और यूरोपियन सेंट्रल बैंक से भी इसकी उम्मीदें बढ़ी हैं। इसके चलते क्रिप्टो मार्केट में आज काफी रौनक है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो- टॉनक्वॉइन (TonCoin) ही रेड जोन में है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह 5 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और क्रिप्टो मार्केट में इसकी स्थिति भी मजबूत हुई है।

एक बिटकॉइन अभी 5.55 फीसदी की तेजी के साथ 66,094.76 डॉलर (55.19 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी 3 फीसदी से अधिक बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 4.75% की तेजी आई है और यह 2.38 लाख करोड़ डॉलर (198.72 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

वीकली टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो लाल

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो ही रेड जोन में है। एक हफ्ते में बीएनबी 2 फीसदी टूटा है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सोलाना 14 फीसदी से अधिक, टॉनक्वॉइन 11 फीसदी, बिटक्वॉइन करीब 9 फीसदी, डॉगक्वॉइन करीब 7 फीसदी के साथ-साथ कार्डानो, एथेरियम और एक्सआरपी 1-1 फीसदी से अधिक उछले हैं। यूएसडी क्वॉइन और टेथर लगभग फ्लैट हैं।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 66,094.76 डॉलर 5.55%
एथेरियम (Ethereum) 2,996.50 डॉलर 3.31%
टेथर (Tether) 1.0 डॉलर 0.03%
बीएनबी (BNB) 580.84 डॉलर 2.29%
सोलाना (Solana) 161.41 डॉलर 12.65%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.00%
एक्सआरपी (XRP) 0.5178 डॉलर 3.35%
टॉनक्वॉइन 6.52 डॉलर (-) 5.79%
डॉगक्वॉइन (DogeCoin) 0.1547 डॉलर 3.40%
कार्डानो (Cardano) 0.4554 डॉलर 5.39%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 15221 करोड़ डॉलर (12.65 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 40.37% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.38 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 54.63 फीसदी हिस्सेदारी है।

Source link

Most Popular

To Top