बिहार

Crime News:यूपी की महिला से बिहार में एक Sho ने किया रेप; आठ दिन तक आवास में बंधक बनाए रखा, अब फरार – Up Woman Raped By A Sho In Bihar; Held Hostage In The House For Eight Days, Now Absconding

Share If you like it

UP woman raped by a SHO in Bihar; Held hostage in the house for eight days, now absconding

आरोपी एसएचओ नीरज कुमार निराला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के किशनगंज जिले से मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। जहां एक तरफ प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर रहता है। वहीं, दूसरी तरफ किशनगंज में प्रशासन ने बल के दम पर घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है।

 

जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों पहले यूपी निवासी एक महिला अपने पति को खोजने के लिए टेढ़ागाछ थाना पहुंची थी। उसके बाद थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने उसे अपने आवास पर कुल आठ दिनों तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान डाकपोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव के साथ मिलकर महिला से आठ दिनों तक दुष्कर्म किया। साथ ही महिला के पति से रंगदारी के तौर पर दो लाख रुपये भी ले लिए।

उक्त घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित महिला ने एसपी अनामुल हक मैग्नू के पास पहुंची। फिर आपबीती की जानकारी देते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। उसके बाद एसपी ने एसआईटी की टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

उक्त घटना की पुष्टि करते हुए किशनगंज एसपी इनामुल हक मैग्नू ने बताया कि महिला के आवेदन देने के बाद मामले की जांच की गई। उसमें मामला सत्य पाया गया है। उसके बाद टेढ़ागाछ थाना में थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला और मुखिया मनोज यादव के खिलाफ भादंवि की धारा 343, 376b, 384, 385 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला को निलंबित भी कर दिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस दोनों की छानबीन कर रही है।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: