उद्योग/व्यापार

Covid 19 JN.1 Updates: एक दिन में 322 नए मामले दर्ज, कई राज्यों में कोरोना के बढ़े मामले

Covid 19 JN.1 Updates: एक दिन में 322 नए मामले दर्ज, कई राज्यों में कोरोना के बढ़े मामले

Covid 19 JN.1 Updates: भारत में एक बार फिर से कोरोना ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। इसके साथ ही जेएन1 (JN1) वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार और ज्यादा सतर्क हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से फैलने लगा है। इस बीच आज यानी 24 दिसंबर को देश में 322 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें केरल 128 कर्नाटक 96 और महाराष्ट्र 35 केस के साथ तीसरे नंबर पर दिल्ली में 16 नए केस सामने आए हैं। वहीं, केरल में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,742 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में अभी तक कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं। गाजियाबाद में 3, प्रयागराज में एक केस, संभल में 2 और लखनऊ,गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर में कोविड के एक-एक एक्टिव केस हैं।

रिकवरी रेट 97.8 फीसदी

देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,635 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। रिकवरी रेट 97.8 फीसदी है। अब तक 3,656 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का 1.2 फीसदी हैं। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई थी। जिसमें केरल में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे। आज भी केरल से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं।

Covid 19 JN.1: कोरोना में गले की आवाज हो सकती है खत्म, नई रिसर्च से मचा हड़कंप

नए वैरिएंट में बूस्टर डोज की जरूरत नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 भारत समेत दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। हालांकि WHO का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। भारत में SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि नए वैरिएंट के लिए वैक्सीन की किसी बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है।

Source link

Most Popular

To Top