विश्व

COP28: हरित ऊर्जा परिवर्तन के लिए, अनिवार्य खनिजों के प्रबन्धन की समीक्षा

COP28: हरित ऊर्जा परिवर्तन के लिए, अनिवार्य खनिजों के प्रबन्धन की समीक्षा

यूए प्रमुख ने यह घोषणा, शनिवार को, दुबई में चल रहे यूएन जलवायु सम्मेलन कॉप28 में, विकासशील देशों के एक सम्मेलन को सम्बोधन में की.

कॉप28 सम्मेलन, संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में, 30 नवम्बर को शुरू होकर, 12 दिसम्बर तक चलेगा.

एंतोनियो गुटेरेश, जीवाश्म ईंधन का प्रयोग बन्द किए जाने के ज़ोरदार हिमायती रहे हैं. उन्होंने विकासशील देशों के संगठन जी-77 के नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा परिवर्तन के लिए अति महत्वपूर्ण खनिजों की उपलब्धता और सुलभता, पेरिस जलवायु सम्मेलन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत अहम है.

जी-77 इस समूह में चीन भी शामिल है.

यूएन प्रमुख ने कहा है, “कॉप28 में देशों को ये संकल्प करना होगा कि वो नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना बढ़ाएँ, ऊर्जा कुशलता दोगुनी करें, और वर्ष 2030 तक, सर्वजन के लिए स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराएँ.”

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जीवाश्म ईंधन के प्रयोग को बन्द करने के लिए एक ऐसे रोडमैप पर अमल किया जाए दो समतामूलक हो और 1.5 डिग्री सैल्सियस की समय सीमा से भी मेल खाता हो.

एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि इसलिए, “हमें जीवाश्म ईंधन के प्रयोग से नवीकरणीय ऊर्जा की तरफ़, एक न्यायसंगत, समान और समतामूलक परिवर्तन की आवश्यकता है… इस कमरे में मौजूदगी वाले कुछ देशों की निर्भरता, इसी पर टिकी है.”

हरित ऊर्जा फैलाव, उपभोक्ता उत्पादों के धनी देशों के लिए, अपनी अर्थव्यवस्थाओं को परिवर्तित करने और विविधतापूर्ण बनाने का एक अवसर है.

…जारी…

Source link

Most Popular

To Top