संयुक्त राष्ट्र की कृषि शाखा ने, दुबई में चल रहे यूएन जलवायु सम्मेलन – कॉप28 में रविवार को एक ऐसी महत्वपूर्ण योजना यानि रोडमैप जारी किया है जिसमें दुनिया भर की कृषि आधारित खाद्य प्रणालियों को, वर्ष 2050 तक, शुद्ध कार्बन उत्सर्जक से, कार्बन अवशोषण करने वाले क्षेत्र में तब्दील करने का ख़ाका पेश किया गया है.
COP28: महासचिव द्वारा जीवाश्म ईंधन पर ठोस समझौते पर पहुँचने का आग्रह, ‘हम इसे और नहीं टाल सकते’
By
Posted on