उद्योग/व्यापार

Concord Biotech : ब्रोकरेज फर्म बुलिश, 24% मुनाफा कमाने का शानदार मौका

Concord Biotech : ब्रोकरेज फर्म बुलिश, 24% मुनाफा कमाने का शानदार मौका

कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। आज 29 जनवरी को कंपनी के शेयरों में 0.14 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक 1385.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 14494.58 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1608.20 रुपये और 52-वीक लो 900 रुपये है।

कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म Citi ने स्टॉक के लिए 1,720 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में मौजूदा लेवल से करीब 24 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई है। ब्रोकरेज का कहना है कि कॉनकॉर्ड बायोटेक का एक बहुत ही यूनिक बिजनेस मॉडल है। सिटी ने एक रिपोर्ट में कहा कि कंपनी की लंबी ग्रोथ जर्नी को ऑर्गन ट्रांसप्लांट की बढ़ती संख्या, एग्जीक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड और कैपिसिटी यूटिलाइजेशन जैसे सेगमेंट टेलविंड्स से बल मिला है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक को लौरस लैब्स और ग्लैंड फार्मा के मुकाबले अपना पसंदीदा स्टॉक बताते हुए CITI ने कहा कि 1,720 रुपये का टारगेट प्राइस मार्च 2026 तक 35 गुना अर्निंग पर शेयर (EPS) की अपेक्षित ग्रोथ पर बेस्ड है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की RARE एंटरप्राइजेज द्वारा समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक ने पिछले साल अगस्त में बाजार में अपनी शुरुआत की। हालांकि, झुनझुनवाला का अगस्त 2022 में निधन हो गया था। स्टॉक ने अपने इश्यू प्राइस ₹741 प्रति शेयर पर 90% रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में Concord Biotech के शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 6 फीसदी गिरा है।

Source link

Most Popular

To Top