उद्योग/व्यापार

Coforge Dividend: हर शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Coforge Dividend: आईटी सॉल्यूशन कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड ने आज 2 मई को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। कंपनी ने इसके लिए 15 मई 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। इसके साथ ही कंपनी ने आज तिमाही नतीजों की घोषणा भी की है। कोफोर्ज लिमिटेड के शेयरों में आज 2.24 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 4986.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 30824 करोड़ रुपये है।

Coforge की डिविडेंड हिस्ट्री

कोफोर्ज लिमिटेड ने 15 जुलाई 2005 से अब तक 29 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने प्रति शेयर 76 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। वहीं, साल 2022 में कंपनी ने कुल 52 रुपये का डिविडेंड जारी किया था। 2021 में शेयरधारकों को कुल 39 रुपये डिविडेंड के रूप में दिए गए थे। वर्तमान शेयर प्राइस पर कोफोर्ज लिमिटेड की डिविडेंड यील्ड 1.52 फीसदी है।

Coforge का मुनाफा 94.86 फीसदी बढ़ा

जनवरी मार्च तिमाही में कोफोर्ज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 94.86 फीसदी बढ़कर 229.2 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 114.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹2,170 करोड़ के मुकाबले 8.7 फीसदी बढ़कर ₹2,358.5 करोड़ हो गया।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने ₹808 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले वर्ष के ₹693.8 करोड़ से 16.46 फीसदी अधिक है। FY24 में रेवेन्यू FY23 में ₹8014.6 करोड़ के मुकाबले 14.52 फीसदी बढ़कर ₹9,179 करोड़ हो गया।

Cigniti Tech का अधिग्रहण करने का प्लान

कोफोर्ज ने आईटी सर्विस मैनेजमेंट कंपनी सिग्निटी टेक्नोलॉजीज (Cigniti Technologies) के अधिग्रहण की भी घोषणा की है। कंपनी 1415 रुपये प्रति शेयर की कीमत अधिग्रहण करेगी। इसके तहत सिग्निटी टेक्नोलॉजीज के लगभग 54 फीसदी शेयर कैपिटल का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिग्रहण Q2FY25 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Source link

Most Popular

To Top