सिटी इनवेस्टमेंट बैंकिंग (Citi investment banking) में इक्विटी कैपिटल मार्केट्स के हेड अरविंद वशिष्ठ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस रोल में तकरीबन 10 साल तक काम करने के बाद उन्होंने सिटी इनवेस्टमेंट बैंकिंग को अलविदा कहा है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि अरविंद वशिष्ठ सिटी के प्रतिद्वंद्वी इनवेस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन (JP Morgan) में सीनियर पद पर ज्वाइन कर सकते हैं।
एक सूत्र ने बताया, ‘वशिष्ठ ने इस्तीफा दे दिया है और अगले कुछ महीनों में जेपी मॉर्गन में सीनियर पद पर ज्वाइन कर सकते हैं।’ एक अन्य सूत्र ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि, वशिष्ठ के पद या उनकी भूमिका के बारे में ठीक-ठीक जानकारी नहीं मिल पाई है। एक और सूत्र के मुताबिक, सिटी में वशिष्ठ की जगह भर्ती को लेकर भी बोर्ड में चर्चा हो सकती है। सभी सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर मनीकंट्रोल से बात की है।
इस बारे में पूछे जाने पर सिटी ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। हालांकि, उसका कहना था, ‘भारत ग्लोबल स्तर पर सिटी के अहम बाजारों में शामिल है, जहां हम क्लाइंट्स को सपोर्ट करना जारी रखेंगे।’ जेपी मॉर्गन और वशिष्ठ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। वशिष्ठ पेश से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और उन्होंने नवंबर 2014 में इक्विटी कैपिटल मार्केट्स के हेड के तौर पर सिटी ज्वाइन किया था। इसके पहले वह यूबीएस (UBS) में थे, जहां वह एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केट कैपिटल मार्केट्स के तौर पर काम कर रहे थे। UBS में वह 2006 से 2014 तक रहे।
इनवेस्टमेंट बैंकिंग सेक्टर में फेरबदल
पिछले कुछ महीनों में घरेलू इनवेस्टमेंट बैंकिंग इंडस्ट्री में टॉप लेवल पर काफी फेरबदल देखने को मिला है। साथ ही, हाल में IPO और ब्लॉक डील में तेजी देखने को मिली है। दिसंबर में जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने एक्सिस कैपिटल के चिराग नेगांधी को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया था। नेगांधी पहले एक्सिस कैपिटल के ज्वाइंट MD और CO-CEO थे।