China Earthquake: चीन में देर रात भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। इन झटकों की वजह से कम से कम 110 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 232 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये भूकंप के झटके चीन के गांसु -किंघाई बॉर्डर क्षेत्र (Gansu-Qinghai border region) में आए हैं। गांसु और किंघाई चीन के प्रांत हैं। चीन के शिन्हुआ न्यूज एजेंसी (Xinhua News Agency) के अनुसार, चीन के गांसु प्रांत में सोमवार देर शाम आए भूकंप के बाद स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों सहित बचाव कर्मियों की तैनाती की गई है।
वहीं इससे पहले पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शिन्हुआ समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप में गांसु प्रांत में 100 लोगों की और पड़ोसी प्रांत किंघई में 11 लोगों की मौत हो गई।