उद्योग/व्यापार

CBI raid in Sandeshkhali Case: बंगाल में सीबीआई के ताबड़तोड़ छापे, जांच एजेंसी को मिले हथियार!

CBI raid in Sandeshkhali Case: बंगाल में सीबीआई के ताबड़तोड़ छापे, जांच एजेंसी को मिले हथियार!

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन छापों में सीबीआई ने हथियार भी बरामद किए हैं। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि सीबीआई ने किन-किन ठिकानों पर छापा मारा है। इसके अलावा आधिकारिक तौर पर सीबीआई ने इन छापों को लेकर फिलहाल कोई जानकारी भी नहीं दी है। एजेंसी को सूत्रों के हवाले से ही अभी तक जानकारी मिली है।

Sandeshkhali Case क्या है?

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में संदेशखाली में कुछ महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध और जबरन जमीन हथियाने के मामले सामने आए थे। इस मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख का नाम भी सामने आया जो फिलहाल हिरासत में हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को जनवरी में इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने इस केस में पहली एफआई दर्ज की। इस मामले में 5 मुख्य आरोपियों में से 3 आरोपी- शाहजहां शेख, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार हिरासत में हैं।

Source link

Most Popular

To Top