उद्योग/व्यापार

Byju’s EGM में बायजू रवींद्रन और उनका परिवार नहीं लेगा हिस्सा, बोर्ड से हटाने पर होने जा रही वोटिंग

Byju’s EGM में बायजू रवींद्रन और उनका परिवार नहीं लेगा हिस्सा, बोर्ड से हटाने पर होने जा रही वोटिंग

एडटेक स्टार्टअप Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think and Learn Pvt Ltd) के चुनिंदा निवेशकों ने 23 फरवरी को एक असाधारण आम बैठक (EGM) बुलाई है। यह बैठक फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और उनके परिवार को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से हटाए जाने के प्रस्ताव समेत अन्य मुद्दों को लेकर है। ईजीएम में इस प्रस्ताव पर शेयरधारक वोटिंग करने वाले हैं। इस ईजीएम में बायजू रवींद्रन और कंपनी के बोर्ड के अन्य सदस्य हिस्सा नहीं लेंगे। Byju’s के बोर्ड में बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और भाई रिजू रवींद्रन शामिल हैं।

Byju’s के शेयरधारक कथित कुप्रबंधन और विफलताओं को लेकर सीईओ बायजू रवींद्रन और उनके परिवार के सदस्यों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से बाहर करने के लिए कुछ निवेशकों की ओर से लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग करेंगे। हालांकि शुक्रवार को होने वाली वोटिंग का नतीजा 13 मार्च तक लागू नहीं होगा। उस दिन कर्नाटक हाई कोर्ट कुछ निवेशकों के कदम को चुनौती देने वाली रवींद्रन की याचिका पर सुनवाई करेगा। हाई कोर्ट ने 21 फरवरी को Byju’s में 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों की ओर से सामूहिक रूप से बुलाई गई ईजीएम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

कंपनी ने बताया अमान्य EGM

Byju’s ने ईजीएम को प्रक्रियात्मक रूप से अमान्य और कंपनी के नियमों व शेयरधारक समझौते का उल्लंघन बताया है। Byju’s के प्रवक्ता ने कहा, ‘बायजू रवींद्रन या कोई अन्य बोर्ड सदस्य इस अमान्य ईजीएम में शामिल नहीं होंगे। इसका मतलब है कि इसके बावजूद भी ईजीएम बुलाए जाने पर उसमें जरूरी कोरम नहीं होगा और एजेंडा पर चर्चा या मतदान को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। Byju’s के संरक्षक के रूप में कानून की स्थापित प्रक्रियाओं का सम्मान करना और कंपनी की अखंडता की रक्षा करना फाउंडर्स की जिम्मेदारी है।’

ट्रेन में खाने की सप्लाई के लिए IRCTC ने Swiggy को लिया साथ, शुरुआत में इन 4 स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

हालांकि इनवेस्टर सोर्सेज ने दावा किया कि ईजीएम वैध है और पूरी तरह से कानून के अनुरूप है। यह भी कहा कि यह योजना के अनुसार जारी रहेगी। सोर्सेज के मुताबिक, यह कहना गलत है कि अगर फाउंडर्स मौजूद नहीं होंगे तो ईजीएम में कोरम पूरा नहीं होगा।

Source link

Most Popular

To Top