उद्योग/व्यापार

Buzzing Stocks Today: कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, भारती एयरटेल, एस्ट्राजेनेका फार्मा और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस

Buzzing Stocks Today: कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, भारती एयरटेल, एस्ट्राजेनेका फार्मा और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस

Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं।

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

COCHIN SHIPYARD: रक्षा मंत्रालय के साथ 488.25 करोड़ रुपये का करार किया है। भारतीय नौसेना जहाज के रिपेयर के लिए करार किया है।

MAZAGON DOCK: रक्षा मंत्रालय के साथ `1615 करोड़ रुपये का करार किया है। कंपनी सरकार को 6 पेट्रोल वेसल्स सप्लाई करेगी। सरकार को कोस्टगार्ड के लिए 6 पेट्रोल सप्लाई करेगी।

ASTRAZENECA PHARMA: कंपनी अगले महीने भारत में Enhertu दवा लॉन्च करेगी। Enhertu ब्रेस्ट कैंसर की दवा है।

BHARTI AIRTEL: लोकसभा में टेलीकॉम बिल 2023 पास हुआ है। फर्जी सिम लेने पर 3 साल जेल और `50 लाख जुर्माने का प्रावधान किया है।

TEXMACO RAIL & ENGINEERING: रेल मंत्रालय से `1374 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। 3400 BOXN वैगन्स के मैन्युफैक्चर और सप्लाई का ऑर्डर मिला है।

SATIN CREDIT: कंपनी ने QIP के जरिए 250 करोड़ रुपये जुटाए है।

Raymond: कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि -TEN X REALTY EAST नाम से सब्सिडियरी का गठन किया।

Zee Entertainment Enterprises Ltd : कंपनी ने बताया कि SONY INDIA मर्जर की तारीख बढ़ाने पर बातचीत के लिए तैयार हुआ।SONY INDIA ने आपसी तारीके से बातचीत करने को मंजूरी दी।

Sonata Software Share: कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि AMMEGA GROUP के साथ स्ट्रैटेकि पार्टनरशिप की है।

Top Stocks Today- ऐसे स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

BSE Share: एक्सचेंज पर बीएसई ने बताया कि SEBI ने PRAMOD AGRAWAL को चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दी।

ICICI Bank: बैंक ने एक्सचेंज को बताया कि संदीप बत्रा को फिर से executive director बनाया है।

ULTRATECH: Clean Max Terra में 20 करोड़ रुपये में 26% हिस्सा खरीदेगी।

Astral: प्रोमोटर सौम्या पॉलीमर LLP ने 36 लाख शेयर बेचे जबकि प्रोमोटर Kairav केमिकल ने 10.6 लाख शेयर बेचे।

Manali Petrochemicals Share: कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि मनाली के प्लांट 2 में पूर्णरूप से कामकाज शुरू किया। प्लांट 1 में आंशिक रूप से कामकाज शुरू किया।

DLF: पंचकुला, गुरुग्राम में कमर्शियल प्लॉट `1400 Cr में बेचा। कंपनी ने पंचकुला सेक्टर 67 में दो प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। वैली ऑर्चर्ड और सेंट्रल 67 के नाम में प्रोजेक्ट लॉन्च किए। सेंट्रल 67 में `700 Cr में 75 शॉप-कम-ऑफिस प्लॉट बेचे। वैली ऑर्चर्ड में 470 में से 400 यूनिट 700 Cr में बेचे।

Source link

Most Popular

To Top