उद्योग/व्यापार

Bulk deals : स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड ने Aavas Financiers के 1.27% शेयर बेचे, इन शेयरों में भी हुई बड़ी बल्क डील

Bulk deals : स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड ने Aavas Financiers के 1.27% शेयर बेचे, इन शेयरों में भी हुई बड़ी बल्क डील

आवास फाइनेंसर्स (Aavas Financiers) के शेयरों में आज बड़ी बल्क डील देखने को मिली। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड Inc ने कंपनी के 4.23 लाख शेयर 1421.05 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर बेच दिए। इसके अलावा, FII द्वारा 5.82 लाख शेयरों की बिक्री 1,420.19 रुपये के एवरेज प्राइस पर की गई है। इस तरह, कंपनी में कुल 1.27 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। दिसंबर 2023 तक स्मॉलकैप वर्ल्ड के पास कंपनी में 1.92 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस बीच आज 4 अप्रैल को कंपनी के शेयर 4.33 फीसदी की तेजी के साथ 1456.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

इन शेयरों में भी बल्क डील

इसके अलावा, क्यूपिड लिमिटेड (Cupid) के शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। क्लिफ ट्रेक्सिम ने इसमें 123 रुपये की औसत कीमत पर 6.75 लाख शेयर बेच दिए। यह 5.03 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। दिसंबर 2023 तक क्लिफ ट्रेक्सिम के पास कंपनी में 5.04 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस बीच क्यूपिड के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह स्टॉक एनएसई पर 123 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इसके अलावा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज पीपी (Grasim Industries PP) में मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने 1041.23 रुपये की औसत कीमत पर 1.2 लाख शेयर बेच दिए। कंपनी के शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 1031.35 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

थिंकिंक पिक्चर्ज़ (Thinkink Picturez) में पीयूष सिक्योरिटीज ने 39.78 रुपये की औसत कीमत पर 2.25 लाख शेयर बेच दिए। यह 0.76 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने 3 लाख शेयर खरीदे। यह 1.01 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह डील 41.76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई।

Source link

Most Popular

To Top