उद्योग/व्यापार

BSNL का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 197 रुपये में मिलेगी 70 दिनों की वैलिडिटी

BSNL: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL कम कीमत वाले कई प्लान प्लान ऑफर कर रही है। ये प्लान कम बजट में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। बीएसएनएल कम बजट में ज्यादा वैलिडिटी देता है। इसके साल मिलने वाले फायदे इन्हें वैल्यू फॉर मनी प्लान बना देते हैं। यहां आपको 197 रुपये कम बीएसएनएल के प्लान के बारे में बता रहे हैं। इसमें 30 नहीं सीधे 70 दिन की वैलिडिटी मिल रही है।

BSNL का 197 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 197 Prepaid Recharge Plan)

BSNL के 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। यानी, 197 रुपये में 2 महीने 10 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। अगर इस हिसाब से इसके हर महीने के खर्च 70 दिन के हिसाब से देखें तो 84 रुपये आता है। इस प्लान का हर रोज का खर्च 2 रुपये से थोड़ा ज्यादा है। 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखें तो इस प्लान का खर्च 84 रुपये आता है। अगर आप कम बजट के प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आएगा।

भारत संचार निगम लिमिटेड के (BSNL) 197 रुपये के प्लान में 70 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps तक हो जाती है। साथ ही इस प्लान में 100 SMS भी मुफ्त मिलेंगे। वहीं ZING का एक्सेस भी मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में सभी फ्री फायदे सिर्फ 15 दिन तक मिलेंगे। प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है लेकिन ये फायदे 15 दिन तक मिलेंगे।

बीएसएनएल का 299 रुपये का प्लान (BSNL Rupees 299 Prepaid Recharge Plan)

299 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। BSNL के प्लान में ऐड-ऑन प्लान जैसे OTT ऐप्स की सर्विस नहीं मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। यानी, इस प्लान का रोजाना का खर्च करीब 10 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर को कुल 90GB डेटा मिलता है। ये प्लान ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के काम आएगा।

DFC Bank vs SBI: सीनियर सिटीजन को कहां FD करके मिलेगा ज्यादा फायदा, चेक करें पूरा कैलकुलेशन

Source link

Most Popular

To Top