राजनीति

bjp mlas sloganeering in delhi assembly, दिल्ली विधानसभा हंगामा: बीजेपी विधायकों के खिलाफ सदन में पास हुआ प्रस्ताव, आचार समिति में भेजा गया मामला – delhi assembly ruckus house passes resolution against disruption of lg speech by bjp mlas

Share If you like it

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा ने शुक्रवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर वी. के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों के बाधा डालने के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। बीजेपी सदस्यों के हंगामे को सदन की परंपरा का उल्लंघन बताते हुए इस मामले को आचार समिति को भेजने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।

इसके पहले दिन में सक्सेना ने सदन में बजट सत्र के पहले दिन जैसे ही अपना अभिषाषण शुरू किया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों ने अब निरस्त की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने भाजपा का विरोध किया और इसके खिलाफ अडानी मुद्दे को लेकर नारे लगाए।

विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के निर्देश पर जबरदस्ती 3 भाजपा विधायकों को बाहर किया गया, लेकिन बाकी भाजपा विधायकों ने सदन का बहिष्कार किया। इसके बाद उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण पूरा किया।

मार्शल ने भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन, ओपी शर्मा और अनिल बाजपेयी को सदन से बाहर कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की ओर से लाए गए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल के अभिभाषण में व्यवधान डाला और इस मामले को आचार समिति को भेजना चाहिए क्योंकि यह सदन की परंपरा का उल्लंघन है।

पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि इस तरह का व्यवधान सदन की अवमानना है।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक बयान में दावा किया कि भाजपा के तीन विधायकों को मार्शल द्वारा बाहर कराने की विधानसभा अध्यक्ष की कार्रवाई भी नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: