
सीसीटीवी में कैद चेन झपटते बदमाश।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
शहर में इन दिनों चेन झपटमारों ने आतंक मचा रखा है। इसे पुलिस की सुस्ती कहें या लापरवाही। पुलिस प्रशासन के डर से बेखौफ झपटमार सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के हाथ खाली हैं। पिछले तीन माह से लगातार वारदात हो रही हैं। बीती शाम को कोटगेट थाना इलाके के कोयला गली में तीन बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी एक महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से महिला घबरा गई। चेन छीनने की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश करने में जुटी हुई है।
शहर में पिछले कुछ महीनों के दौरान लूटपाट और चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार हो रही हैं। कोटगेट थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में कैद बाइक सवार तीनों युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही बाइक में बैठे तीसरे युवक ने महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुटी है।

