बिहार

Bihar News :593 पंचायतों के 605 खाली पदों पर 44.8% वोट; जिन 10 मुखिया की हत्या, वहां ज्यादा सुरक्षा में चुनाव – Bihar Panchayat Election: Bypolls In 593 Panchayats Of 300 Blocks, People Boycott Voting In Sitamarhi

Share If you like it

Bihar Panchayat Election: Bypolls in 593 panchayats of 300 blocks, people boycott voting in Sitamarhi

मतदान करने पहुंची महिलाएं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में पंचायत और प्रखंड में उपचुनाव संपन्न हो गए। सभी जगह शांतिपूर्व माहौल में चुनाव हुआ। यह उपचुनाव 300 प्रखंड अंतर्गत 593 पंचायतों में उपचुनाव संपन्न हुआ। कुल 605 रिक्त पड़े पद के लिए वोटिंग हुए। इनमें 48 मुखिया, 41 पंचायत समिति, 52 सरपंच, 316 वार्ड सदस्य, 141 पंच सदस्यों के पद पर वोटिंग हुई। वहीं चुनावी मैदान में 1961 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज के चुनाव में 15 हजार मतदान कर्मी और 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। 10 ऐसी जगह थी, जहां मुखिया की हत्या हुई थी, वहां पर अतिरिक्त बल तैनात किए थे।

इतने बने थे बूथ 

इस बार चुनाव में 2805 बूथ बनाए गए थे। इसमें 15, 57, 034 मतदाता थे। इसमें 8, 15, 480 पुरुष और 7, 41, 504 महिला और 49 अन्य मतदाता थे। 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर वोटों की गिनती की जाएगी।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: