
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जीजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जीजा अपनी साली की शादी से ठीक पहले सलाखों के पीछे पहुंच गया। वह अपनी साली की शादी में जाने के लिए तैयार हो रहा था। परफ्यूम लगाया ही था कि पुलिस पहुंच गई। उसके बाद वह शादी समारोह की जगह सीधा हवालात पहुंच गया। इस घटना के बाद से मोहल्ले में लोग हैरान है।
दरअसल, मामला मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रसूल पुर जिलानी इलाके का है। जहां पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपनी साली की शादी में पार्टी करने के लिए शराब मंगवाई थी। लेकिन, इस बात की खबर पहले ही किसी ने पुलिस को दे दी। उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मुकुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रसूलपुर जिलानी में शराब की खेप मंगवाई गई है। सूचना के आधार पर पुलिस दलबल के साथ छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली। शराब पलंग के नीचे छिपाकर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। कुल दो कार्टून शराब जब्त की गई है। जिस कमरे से शराब बरामद की गई है, पुलिस ने उसे सील कर दिया है। मुकुल के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जिस धंधेबाज से शराब खरीदी थी, उसका नाम भी पुलिस को बताया है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। थानेदार दिगम्बर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक कमरे के अंदर पलंग के नीचे छिपा कर रखी गई दो कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

